रिकों में ठेकेदार पर जानलेवा हमले के मामले में एक और इनामी आरोपित गिरफ्तार

रिकों में ठेकेदार पर जानलेवा हमले के मामले में एक और इनामी आरोपित गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन । ठेकेदार पर जानलेवा हमले के मामले में पांच हजार रुपए के एक और ईनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपित को उस वक्त दबोचा गया, जब वह नागौर से भीलवाड़ा के लिए बस में सफर कर रहा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार खेल मोहल्ला पुर निवासी और रिको में ठेकेदारी करने वाले कमल कुमार पुत्र रतनलाल गुर्जर ने 29 मार्च को पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि आज शाम 4.5 बजे वह स्वास्तिक टेक्सटाइल रीको थर्ड पेज से बाइक लेकर एसबी फैब के लिए रवाना हुआ। सांवरिया सिंथेटिक की गेट के बाहर पहुंचा था कि एक सफेद रंग की क्रेटा सामने सही जिसे पूर्ण निवासी कन्हैयालाल माली चल रहा था। कार में अन्य लोग थे। इसके अलावा एक बोलेरो और वेन्यू कार भी इस कार के साथ आई। क्रेटा कार चालक ने परिवादी की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर पड़ा। इसके बाद इन सभी लोगों ने उसे जान से मारने की नीयत से सरियों और धारदार हथियार से हमला किया। हमले में उसे गंभीर चोटे आई। पीडि़त के बयान पर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस मामले में फरार चल रहे नागौर जिले के हरनावा निवासी विक्रम सिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत को नागौर से भीलवाड़ा लौटते समय लांबिया टोल पर डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने डिटेन कर जांच अधिकारी डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के सुपुर्द कर दिया। डीएसपी ने आरोपित विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पांच साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

भीलवाड़ा। डीएसटी टीम प्रभारी चौधरी ने चेक अनादरण के मामले में 5 साल से फरार योगेश पुत्र बंशीलाल सालवी निवासी जूनावास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Next Story