ऑटो टीपर चालकों को नहीं मिले अनुभव प्रमाण-पत्र, कलेक्टर से लगाई गुहार, आंदोलन की दी चेतावनी

ऑटो टीपर चालकों को नहीं मिले अनुभव प्रमाण-पत्र, कलेक्टर से लगाई गुहार, आंदोलन की दी चेतावनी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (ऑटो टीपर यूनियन) के बैनर तले नगर निगम के ऑटो टीपर चालकों ने अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं करने को लेकर कार्यवाही की जिला कलेक्टर से मांग की है। इस संबंध में इन चालकों ने गुरुवार को ज्ञापन भी सौंपा।

इस ज्ञापन में ऑटो टीपर चालकों ने बताया कि वे 150 से 200 कर्मचारी हैं, जो काफी वर्षों से नगर निगम भीलवाडा में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सफाई कर्मचारी हैं। जो करीबन 150 से 200 कर्मचारी है जो काफी वर्षों से नगर निगम में कार्य कर रहे है।

नगर निगम में सफाई कर्मी भर्ती निकाली गई है, जिसमें अनुभव प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है, लेकिन नगर निगम अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है। नवीन कमेटी बनाकर अनुभव प्रमाण पत्र देने की बात कही और पिछले 4-5 दिनों से आश्वासन देकर टालमटोल किया जा रहा है। आज तो अनुभव प्रमाण पत्र देने से बिल्कुल साफ मना कर दिया।

चालकों ने बताया कि उनके ठेकेदार 2 साल के हाजरी रिकार्ड और बैंक स्टेटमेन्ट, ई एस आई, वर्क आर्डर सहित सभी प्रमाण पत्र संलग्न कर रहे है, फिर भी चालकों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे है। महापौर द्वारा सभी के अनुभव प्रमाण पत्र डिस्पेज 27 नवंबर को कर दिये । इसके पश्चात भी नई कमेटी द्वारा अनुभव प्रमाणपत्र जारी नहीं किये जा रहे है।

चालकों ने जिला कलेक्टर से इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करा अनुभव प्रमाण जारी कराने की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर प्रमाण-पत्र जारी नहीं किये गये तो उन्हें हड़ताल व उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन व कोर्ट केस का सहारा लेने को विवश होना पड़ेगा ।

Next Story