खेत पर पिलाई कर रहे परिवार पर हमला, चार घायल

X
By - bhilwara halchal |29 Nov 2024 5:44 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के जसवंतपुरा गांव के एक परिवार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में दो भाइयों सहित चार जने घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीडि़त पक्ष के कैलाश माली का कहना है कि जसवंतपुरा निवासी वृद्धिचंद पुत्र बाबूलाल माली, कमलेश पुत्र बाबुलाल माली, सुगना पत्नी वृद्धिचंद माली व संतोक पत्नी कैलाश माली शुक्रवार को खेत पर पिलाई कर रही थी। इस दौरान रिश्तेदार देबीलाल माली, बजरंग,डालचंद पुत्र घीसू माली और रामलाल पुत्र देबीलाल माली के साथ ही कुछ महिलाओं ने खेत में आकर इन चारों के साथ लाठियो और कुल्हाड़ी से मारपीट की, जिससे चारों घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Next Story
