छेड़छाड़ मामले को लेकर दो पक्ष भिड़े, सात लोग चोटिल

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हमीरगढ़ कस्बे में बुधवार को छेड़छाड़ के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़े में दोनों पक्षों के सात लोग चोटिल हो गये। इस झगड़े को लेकर एक रिपोर्ट पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के तहत दर्ज की है।

हमीरगढ़ थाने के दीवान हेमेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बे के तेजाजी चौक में यह झगड़ा हुआ। एक पक्ष, दूसरे पक्ष को छेड़छाड़ की घटना को लेकर उलाहना देने गया था। जहां दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस झगड़े में उलाहना देने गया व्यक्ति, उसका भाई व पिता घायल हो गया, जबकि दूसरे पक्ष के भी चार लोगों को चोटें आई। इन सभी सात लोगों का पुलिस ने मेडिकल करवाया है। झगड़े को लेकर खटीक समाज के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के जाट समाज के 5-7 लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है।

Next Story