अज्ञात व्यक्ति और अधेड़ ने तोड़ा दम

भीलवाड़ा बीएचएन। रेलवे फाटक क्षेत्र में पेट्रोल पंप के नजदीक लावारिस हालत में मिले अज्ञात व्यक्ति और सौ फीट रोड पर मिले प्रौढ़ ने दम तोड़ दिया। दोनों शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाये गये हैं।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, रेलवे फाटक क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास मिले 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति और प्रताप नगर क्षेत्र में सौ फीट रोड पर मिले अधेड़ को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दोनों ने गुरुवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सौ फीट रोड पर मिले व्यक्ति का नाम रामपाल रैगर 45 बताया गया है। पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाये हैं।

Next Story