अर्द्धवार्षिक परीक्षा कल से

भीलवाड़ा़। प्रदेश स्तर पर एक समान परीक्षा 14 से 24 दिसंबर तक दो पारियों में होगी। इसके लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पेपर भीलवाड़ा पहुंचे। उन्हें पुलिस सुरक्षा में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम लेबर कॉलोनी स्कूल में रखवाए गए है। इन पेपर का शुक्रवार को ब्लॉक स्तर पर वितरण किया जाएगा। पेपर की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस कर्मी तैनात किए है। यह पेपर एक ट्रक में 351 पार्सल में पैक होकर यहां आए है। इन सभी को विषयवार व ब्लॉकवार छटनी करने के बाद उन्हें 14 ही ब्लॉक के लिए निर्धारित कक्ष में रखवा दिए गए है।

लेबर कॉलोनी स्कूल के प्रधानाचार्य एवं परीक्षा संयोजक अशोक कुमार जैथलिया ने बताया कि 398 पीईईओ व 15 यूसीईईओ को यह पेपर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक वितरित किए जाएंगे। पेपर पहले चरण के तहत आए है। दूसरे चरण में फिर पेपर आएंगे। यहां से पेपर प्राप्त करने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर तय किए गए थाने में रखवाएं जाएंगे। सांगवा स्कूल के पेपर भी अब कारोई थाने में रखवाने की व्यवस्था कर दी गई है। पहले यह पेपर बागौर में रखवाए जाने थे।

नियंत्रण कक्ष की स्थापना

जैथलिया ने बताया कि जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना लेबर कॉलोनी स्कूल में की कई है। इसके लिए व्याख्याता विद्याधर शर्मा, कनिष्ठ सहायक विजयसिंह राणावत, वरिष्ठ अध्यापक लोकेश माथुर तथा अध्यापक मुरलीधर माली को लगाया गया है। इसके अलावा हर ब्लॉक में भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

830 स्कूलों में 1.30 लाख बच्चे देंगे परीक्षा

जिले के 14 ब्लॉक में 830 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 14 से 24 दिसंबर तक होने वाली परीक्षा में 1.30 लाख बच्चे कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षा देंगे। इसके तहत आसीन्द में 53, बदनोर 33, बनेड़ा 45, बिजौलियां 39, हुरड़ा 45, जहाजपुर 83, करेड़ा 41, कोटड़ी 56, मांडल 46, मांडलगढ़ 61, रायपुर 44, सहाड़ा 53, शाहपुरा 80 तथा सुवाणा में 151 विद्यालय शामिल है।

Next Story