स्पर्धाओं में हर्षिल ने जीते पदक
X
भीलवाड़ा (बीएचएन)। कृष्ण कुंज निवासी लंकेश चौहान के पुत्र हर्षिल चौहान ने विद्यालय स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगितओं में पदक जीते हैं। हर्षिल ने कृष्ण लीला, कलेक्ट द आर्टिकल्स एंड बलून, राज्यवार पोशाक प्रतियोगिता में पदक जीते। परिजन हर्षिल की उपलब्धि पर खुशी जताई।
Next Story