जेडआरयूसीसी की बैठक : होलीडे स्पेशल ट्रेन को नियमित करने की मांग
भीलवाडा । उदयपुर- जयपुर के मध्य संचालित ट्रेन संख्या 09722 जो भीलवाडा सायं 5.30 बजे आती है एवं जयपुर-उदयपुर के मध्य ट्रेन संख्या 09721 जो प्रातः 10 बजे आती है, पिछले दस वर्षो से अधिक समय से होली डे स्पेशल श्रेणी के रूप में संचालित है। नियमित ट्रेन होने के बावजूद इसका समय रेलवे बोर्ड की ओर से बढ़ाया जाता है लेकिन अभी तक कई प्रतिवेदनों के बावजूद भी इसे होली डे स्पेशल के बजाय नियमित ट्रेन में वर्गीकृत नहीं होने से यात्रियों को अतिरिक्त किराये का भार वहन करना होता है। मेवाड़ चैम्बर की ओर से आगामी 10 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली जेडआरयूसीसी की बैठक के लिए इसे नियमित ट्रेन करने का प्रतिवेदन भेजा गया है। मेवाड़ चैम्बर की ओर से वी के मानसिंगका इस बैठक में भाग लेगें।
मानद महासचिव आर के जैन ने बताया कि वहीं जयपुर-उदयपुर के मध्य दूसरी सुपर फास्ट गाडी 12991 एवं 12992 नियमित गाडी के रूप में संचालित होने से यात्रियों को कम किराया देना पड़ता है। चैम्बर की ओर से इंदौर-जयपुर के मध्य एक ट्राई वीकली ट्रेन के संचालन को शीघ्र प्रारम्भ करने की भी मांग की गई। रेलवे की टाइम-टेबल कमेटी की ओर से इस ट्रेन की स्वीकृति 2022, 2023 एवं 2024 की बैठकों में दी जा चुकी है। उदयपुर-जम्मू तवी के मध्य समय-समय पर संचालित होलीडे स्पेशल ट्रेन को भी नियमित करने की मांग की। साथ ही अजमेर से अमृतसर के लिए संचालित ट्रेन का उदयपुर तक बढाने की प्रार्थना की गई है, इससे इस क्षेत्र के यात्रियों को सुदूर उत्तर पश्चिम भारत के विभिन्न शहरों के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके।