भीलवाड़ा साँसद अग्रवाल के प्रयासों से टेक्सटाईल पार्क को लगेंगे पंख*

भीलवाड़ा साँसद अग्रवाल के प्रयासों से टेक्सटाईल पार्क को लगेंगे पंख*
X

भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज संसद में नियम 377 के तहत लोकसभा के पटल पर भीलवाड़ा के बहुप्रतीक्षित मांग टेक्सटाईल पार्क के विषय को रखा ।।

सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले को वस्त्रनगरी के नाम से जाना जाता हैं इसलिए यहां का प्रमुख मुददा टेक्सटाईल पार्क का है भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने चुनाव के दौरान भी भीलवाड़ा की जनता से टेक्सटाइल पार्क का वादा किया था जिसे पूरा करने के लिये लोकसभा में नियम 377 के तहत यह विषय को पुरजोर तरीके से रखा वह कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र भीलवाड़ा एक वस्त्र व्यापर का सुविख्यात केंद्र होकर मैनचेस्टर ऑफ़ इंडिया कहलाता है जिसमें प्रति माह 9 करोड़ मीटर कपड़ा उत्पादन,होता है 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है व 30 हज़ार करोड़ सालाना टर्न ओवर होता है एवं 6,000 करोड़ वार्षिक निर्यात होता है | महोदय, राज्य सरकार ने भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की इच्छा से 1293 बीघा

जमीन भी आवंटित कर रिज़र्व में रख दी है| स्पीकर महोदय मेरा आपके माध्यम से केंद्र सरकार से आग्रह पुर्वक निवेदन है कि आने वाले बजट में पी एम मित्रा योजना के अंतर्गत टेक्सटाइल पार्क की घोषणा करे ताकि वस्त्र नगरी भीलवाड़ा की बहुप्रतीक्षित टेक्सटाईल पार्क योजना राज्य सरकार के सहयोग से धरातल पर उतर सके जिससे भीलवाड़ा का उत्तरोत्तर विकास हो।।

Next Story