आवासीय कॉलोनी में व्यवसायिक निर्माण पर रोक लगाने की मांग, बापूनगर में बढ रहा है शोरगुल

आवासीय कॉलोनी में व्यवसायिक निर्माण पर रोक लगाने की मांग, बापूनगर में बढ रहा है शोरगुल
X


भीलवाड़ा । नगर विकास न्यास द्वारा विकसित की गई आवासीय कॉलोनी बापूनगर में नियमों को ताक में रखकर व्यवसायिक निर्माण बढ़ता जा रहा है जिससे शांत कॉलोनी में शोरगुल बढने लगा है। ऐसे में लोगों ने व्यवसायिक निर्माण और गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।

पूर्व उप पुलिस अधीक्षक सौभाग्य सिंह ने बताया कि बापूनगर पीएनटभ् चौराहे के मुख्य मार्ग आवासीय क्षेत्र है। लेकिन कुछ समय से इस शांत कॉलोनी का वातावरण व्यवसायिक गतिविधियों के चलते दूषित होने लगा है। वाहनों की आवाजाही बढ गई है और शोरगुल भी बढता जा रहा है। उन्होंने नगर विकास न्यास और जिला प्रशासन से आवासीय कॉलोनी के बीच अवैध रूप से हो रहे व्यवसायिक निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। पार्षद महेन्द्र गबरानी ने इस संबंध में कहा कि अवैध निर्माण पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होने कहा कि वैसे भी आवासीय बस्ती में व्यवसायिक निर्माण को स्वीकृति नहीं दी जा सकती लेकिन अवैध निर्माण हो रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Next Story