लाडपुरा हाईवे पर होटल के बाहर खड़ी कार को टक्कर मार ट्रेलर पलटा ,कोई हताहत नहीं

X

लाडपुरा @ शिव लाल जांगिड़ लाडपुरा एनएच 758 पर तेज गति से चलते ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर,शनिवार रात्रि 11:00 बजे को एक ट्रेलर ने राधे रानी होटल के बाहर खड़ी कार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर बीच हाईवे पर पलट गया।ट्रेलर के हाईवे पर गिरने से कुछ देर तक दोनों तरफ यातायात बाधित रहा,गनिमत रही कि इसमें किसी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ।जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि 11:00 बजे को ट्रेलर कोटा चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 से भीलवाड़ा की तरफ सीमेंट कट्टा लेकर जा रहा था इस दौरान ट्रेलर बेकाबू होकर होटल के बाहर खड़ी कार को मारी ,इस दुर्घटना में कार के आगे और ट्रेलर के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही कि कार में उस समय कोई सवार नहीं थे ,ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, मौके पर पुलिस ने जेसीबी से सीमेंट कट्टा को ट्रेलर को क्रेन की मदद से साइड में करवा कर हाईवे को सुचारु किया।उक्त मामले में मांडलगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुर्घटना कारित करने वाले ट्रेलर को जब्त कर लिया।

Next Story