लकडिय़ां परिवहन करते ट्रक जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की पारोली पुलिस ने गीली लकडिय़ां परिवहन करते ट्रक को जब्त किया।
पारोली पुलिस ने बताया कि एएसआई गोपाल लाल ने थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान बंबूल की गीली लकडिय़ां परिवाहन कर ले जाते ट्रक व चालक सद्दाम को डिटेन कर लिया। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग को सूचना दी है।
Next Story