अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी जिला कार्यकारिणी की घोषणा की
भीलवाड़ा पधारने पर केकेसी राजस्थान के वाईस चेयरमैन मोहम्मद रिज़वान ख़ान का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इस अवसर पर एक बैठक का आयोजन कर
KKC भीलवाड़ा की ज़िला कार्यकारिणी का गठन किया , जिसकी अध्यक्षता प्रदेश वाइस चेयरमैन मोहम्मद रिजवान खान ने की। इस कार्यकारिणी में कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें ज़िलाअध्यक्ष हकीम पठान, उपाध्यक्ष शौकत अंसारी, शराफत खान, महासचिव दीपक शर्मा,अनवर हुसैन अब्बासी, फारुक मेव, सचिव यूसुफ पठान, नईम मीर खान, मुस्ताक मंसूरी को नियुक्त किया।
इसके अलावा, सदस्यों में हनीफ शाह, शमशाद खान, गुलफाम खान, वसीम अंसारी, सागर ननवानी, जाकिर हुसैन सोरगर, को भी नियुक्त किया।
महिला विंग जिला अध्यक्ष के पद पर अकीला नाज और महासचिव के पद पर मेहरुन्निशा को नियुक्त किया गया।
रिजवान खान ने बताया कार्यकारिणी असंगठित कामगारों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। आख़िर में शिब्बू ख़ान ने प्रोग्राम में शामिल सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
प्रोग्राम में kkc प्रदेश महासचिव अकील खान, महिलाविंग महासचिव शाहिस्ता अली, पार्षद महबूबअली अंसारी,शिब्बू ख़ान,युनुस अगवान, तबरेजख़ान भीलवाड़ा अंजुमन सदर पार्षद उस्मान पठान, हाजी सद्दीक साहब,मौजूद रहे।