अब दो दिन और नही मिलेगा भीलवाडा व शाहपुरा जिलों को चम्बल का पानी

अब दो दिन और नही मिलेगा भीलवाडा व शाहपुरा जिलों को चम्बल का पानी
X

भीलवाड़ा। चम्बलपेयजल परियोजना के अन्तर्गत भीलवाड़ा व शाहपुरा जिलों में दो दिनों तक जलापूर्ति नहीं होगी । अधिशाषी अभियन्ता जन स्वा.अभि. विभाग परियोजना खण्ड़-प्रथम भीलवाड़ा अवजीत सिंह ने बताया कि चम्बल भीलवाडा पेयजल परियोजना के अन्तर्गतर्ग फेज 1, पेकैज I एवं II के तहत रॉ क्लियर वॉटर पम्पिग एवं ट्रांसमिशन सिस्टम तथा आरोली डब्ल्यूटीपी के वार्षिक संधारण एवं जनरल रिपेयर कार्य हेतु 26 दिसम्बर सुबह 7 बजे से 36 घंटे का शटडाउन रहेगा। जिसके कारण भीलवाडा शहर सहित समस्त भीलवाडा एवं शाहपुरा जिले में 26 दिसंबर शाम से 28 दिसम्बर सुबह तक चंबल से होने वाली पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

Next Story