भीलवाड़ा में हर्षोल्लास से मनाया क्रिसमस डे

X

भीलवाड़ा। ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस डे भीलवाड़ा शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसको लेकर भीलवाड़ा शहर के कृषि उपज मंडी के निकट स्थित द सेंटल मेथोडिस्ट चर्च में विशेष कार्यक्रम हुए। इस दौरान प्रार्थना सभा में क्रिश्चियन समाज के लोगों ने देश और प्रदेश में शांति बनाए रखने की दुआ की। बाद में प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन की समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लग कर बधाई दी। इस दौरान मिठाई और केक का वितरण भी किया गया।

इससे पहले सुबह चर्च में नए कपड़ों में सजे धजे लोग परिवार समेत प्रार्थना के लिए पहुंचे। ईसाई समाज के लोगों ने देश और दुनिया में अमन शांति और प्रेम के लिए प्रार्थना की।

चर्च सेवा समिति के अध्यक्ष गुडवीन मसीह ने कहा कि क्रिसमस शांति और मेल-मिलाव का पर्व है। हम सब शांति से मेल मिलाप के साथ रहे, प्रभु यीशु मसीह से यही हमारी प्रार्थना है ।

Next Story