विधायकी का एक साल पूरा, कोठारी ने जनता के सम्मुख रखा अपना रिपोर्ट कार्ड
भीलवाड़ा । विधायक बनने का एक साल पूरा होने पर गौभक्त अशोक कोठारी आज अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रख रहे हैं। उनका जनता से संवाद कार्यक्रम नगर निगम टाउन हॉल में हुआ। उन्होंने जन सेवा के एक साल का रिपोर्ट कार्ड भी रखकर जनता से सीधे सवाल जवाब किया । श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट सहित अन्य स्वयंसेवी संगठन द्वारा किया यह कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण डाड ने कहा कि विधायक कोठारी के प्रयासों में कोई कमी नहीं है। ये ऐसे विधायक हैं, जो विधायकी के एक साल पर अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे। वे आज जनता के सामने हैं। डाड ने दावा किया कि कोठारी कभी भी ऐसा कुछ नहीं कर सकते कि भीलवाड़ा की जनता को शर्मिंदा होना पड़े।
कार्यक्रम में श्री निंबार्क आश्रम के महंत मोहन शरण जी शास्त्री, कांठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण कांठिया बाबा, आरसीएम ग्रुप के चेयरमैन तिलोकचंद छाबड़ा, विश्वबंधु सिंह राठौड़, प्रदीप सांखला, भगवान सिंह, मिठूलाल स्वर्णकार सहित धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद हैं। इस मौके पर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर नमन वंदन किया गया। देशभक्ति गीत व कविता प्रस्तुति दी गई। विधायक कोठारी के जीवन वृतांत पर डॉक्यूमेंटरी फिल्म दिखाई गई।