स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जयंती - भाजपाइयों ने सेवा कार्य कर ली स्वच्छता और सुशासन की शपथ, विचार गोष्ठी आयोजित

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जयंती - भाजपाइयों ने सेवा कार्य कर ली स्वच्छता और सुशासन की शपथ, विचार गोष्ठी आयोजित
X


भीलवाड़ा । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा जिला संगठन द्वारा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सेवा कार्य कर स्वच्छता एवं सुशासन की शपथ जिला कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में ली गई।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि विचार गोष्ठी में जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने स्व. वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के साथ देश को नई दिशा और गति देने का काम किया और समृद्ध, सशक्त व स्वावलंबी भारत के निर्माण लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। आज भारतीय जनता पार्टी का भी जो विशाल स्वरूप सभी के समक्ष है उसमें स्व. वाजपेयी के योगदान को भूला नहीं जा सकता है। उनके आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया ने उपस्थित भाजपाइयों को स्वच्छता एवं सुशासन की शपथ दिलाई। अंत में कार्यक्रम संयोजक युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने आभार व्यक्त किया। जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया। विचार गोष्ठी से पूर्व जिलाध्यक्ष मेवाड़ा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व टंकी के बालाजी मंदिर के निकट गौमाता को हरा चारा खिलाकर सेवा कार्य भी किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मंजू चेचाणी, जिला मंत्री गोपाल तेली, सुरेंद्र सिंह मोटरास, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, सोशल मीडिया जिला संयोजक अजीत सिंह केसावत, मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी, पूरण डीडवानिया, मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, अनिल सिंह जादौन, घनश्याम सिंघीवाल, युवा मोर्चा महामंत्री अर्पित समदानी, दीपक पाराशर, पंकज प्रजापत, मुकेश चेचाणी, नागेन्द्र सिंह, दलीचंद गाडरी, उमाशंकर पारीक, पार्षद मोहिनी माली, मधु शर्मा, अनुराग पारीक, किरण सालवी,मुकेश सोनी, अरविंद सेन, सुजीत मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story