लोक जनशक्ति पार्टी की और से अजमेर शरीफ में पेश की गई चादर शरीफ
भीलवाड़ा *लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय खाद्य मंत्री चिराग पासवान के आदेश अनुसार दिल्ली से चादर शरीफ रवाना होकर अजमेर शरीफ पहुँची और ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में चादर शरीफ पेश की गई*
*चादर शरीफ में राजस्थान लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश अध्यक्ष इरफान शेख भी शामिल हुए और मुल्क के अमन आमान खुशहाली तरक्की के लिए इरफान शेख ने दुआ मांगी और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद साबिर भी मौजूद रहे और राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद साबिर प्रदेश अध्यक्ष इरफान शेख का* *अजमेर शरीफ में जोरो शोरो से इस्तकबाल किया गया राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच में चादर शरीफ पेश की गई*
*केंद्रीय खाद्य मंत्री चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के नेताओ के साथ में एक लेटर भी पहुँचाया और कहा*
*हमारे देश हिन्दुस्तान में अहिंसा, प्रेम और शांति तथा गंगा-जमुनी तहजीब की स्थापना करने में महान सूफी संतों की परंपरा रही है। हमारे देश हिन्दुस्तान में ऐसे कई तीर्थ स्थान हैं जहाँ हर धर्म और जाति के लोग आस्था के साथ आते हैं। ऐसा एक तीर्थ स्थान हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह की दरगाह अजमेर शरीफ में है।*
*हमारे देश की खूबसूरती विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों, मान्यताओं और पंथों के बीच सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व है। अनेक सूफी संतों, पीरों और फकीरों ने समय-समय पर हिन्दुस्तान को शांति, एकता, प्रेम और आपसी भाईचारे का पाठ पढ़ाया है। हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह भारत की महान आध्यात्मिक परंपरा के प्रतीक हैं। सद्भाव और आदर्श के प्रतीक के रूप में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह हिन्दुस्तान में ही नही बल्कि हमारे पड़ोसी देशों बांग्लादेश, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल सहित पश्चिमी एशिया के देशों में हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह की इस ऐतिहासिक मजार-ए-अकदश को देखने की ख्वाहिस लोगों में सदियों से चली आ रही है। और ये सिलसिला पिछले लगभग 800 वर्षों से चला आ रहा है।*
*इंसानियत के प्रति हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की सेवा आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। इस महान सूफी के 813वें वार्षिक उर्स के अवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दरगाह अजमेर शरीफ पर चादर और फूल भेजकर उनके प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करता हूँ तथा अपने देश हिन्दुस्तान की खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगता हूँ*
*इसी दौरान लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के*
*राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद साबिर प्रदेश अध्यक्ष इरफान शेख विजय निर्माण अजमेर से सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद ख़ालिद सोनू शेख अब्बू ज़र बाबर हुसैन और कही पार्टी के कार्यकर्ता जिम्मेदार उपस्थित रहे*