निगम में पहली जन सुनवाई में नाली, सड़क, पट्टे के मामले लेकर पहुंचे लोग, महापौर ने कहा जल्दी होगा समाधान

X

भीलवाड़ा (विजय/नैतिक) । शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज नगर निगम महापौर ने पहली बार जन सुनवाई की। जन सुनवाई में सड़क, नाली, पट्टे और भूमि आवंटन के मामले सामने आये है। समस्याओं को लेकर वहां पहुंचे लोगों की सुनवाई करते हुए महापौर राकेश पाठक ने अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये।

नगर निगम के बैठक हॉल में आयोजित जनसुनवाई में उम्मीद के अनुसार तो लोग समस्याएं लेकर नहीं पहुंचे। इक्का दुक्का लोग अपने क्षेत्र की पानी, बिजली, नाली, सड़क जैसी समस्याओं को लेकर वहां पहुंचे। इस दौरान लम्बे समय से चली आ रही ज्लंत समस्या पट्टे और जमीन आवंटन के मामले भी सामने आये है। जमीन आवंटन के मुद्दे को लेकर एक समाज के लोगों ने परिषद पर काम नहीं करने का भी आरोप लगाया। इस पर महापौर ने कहा कि उनके मामले को राज्य सरकार को भेजा जा चुका है। यहां जमीन का आवंटन नहीं किया जा सकता। कच्ची बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष गोर्धनसिंह कटार भी जन सुनवाई में बाबा धाम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पहुंचे लेकिन यह क्षेत्र नगर विकास न्यास का होने से महापौर ने न्यास से संपर्क करने के लिए कहा। इसी तरह की कुछ और समस्याएं भी सामने आई है जो नगर विकास न्यास से जुड़ी हुई थी। जन सुनवाई में आयुक्त हेमाराम के साथ ही परिषद के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

जन सुनवाई के बाद महापौर राकेश पाठक ने कहा कि अब तक जिन लोगों की समस्याओं की सुनवाई नहीं हो पाई थी वे लोग यहां पहुंचे है और उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा।

Next Story