नील गाय के बछड़े पर कुत्तों ने बोला हमला

नील गाय के बछड़े पर कुत्तों ने बोला हमला
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के समीप बड़ी हरणी गांव में नीलगाय के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस घटना को लेकर शिवलाल जाट की सूचना पर श्रीकृष्ण गौ सेवा धाम समिति की गौ सेवा एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिससे घायल बछड़े को हरणी महादेव स्थित गौशाला पहुंचा जहां घायल न बछड़े का इलाज किया जा रहा है।

Next Story