अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर लगेगी फूलों की प्रदर्शनी,: चार दिवसीय हरित संगम स्वच्छता पर्यावरण मेले तैयारियां

चार दिवसीय हरित संगम स्वच्छता पर्यावरण मेले तैयारियां
X

10 हजार फूलों का होगा प्रदर्शन

विश्नोई समाज करेगा विशेष हवन

वेस्ट प्लास्टिक से हाथों हाथ बनेंगे विभिन्न आइटम

भीलवाड़ा (हलचल) । भीलवाड़ा में 10 जनवरी से लगने वाले चार दिवसीय हरित संगम स्वच्छता पर्यावरण मेले में देश भर से विभिन्न तरह के मंगाये गए 10 हजार फूलों की प्रदर्शनी को लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। इस प्रदर्शनी को अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर सजाया जाएगा। फूलों की कलियां पुणे और कोलकता से मंगवा यहां तैयार की गई है।

हरणी महादेव के निकट कोठारी फार्म पर पत्रकार वार्ता के दौरान विनोद मेलाणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अपना संस्थान और नगर निगम भीलवाड़ा (अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान) के सानिध्य में चित्रकूट धाम में 10 जनवरी से चार दिवसीय हरित संगम स्व'छता पर्यावरण मेले में विभिन्न आयोजन होंगे। उन्होंने बताया कि रोजाना प्रभातफेरी, योगा के साथ ही विश्नोई समाज द्वारा नारियल और घी से किया जाने वाला जम्भेवाणी हवन भी प्रात: 9 से 11 बजे तक प्रतिदिन होगा। खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन भी होंगे। मेले के शुभारम्भ के दिन खेल की रैल 10 जनवरी को निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। खिलाडिय़ों को पद्मश्री और अर्जुन अवार्डी देवेन्द्र झांजरिया के हाथों सम्मानित किया जाएगा।

12 जनवरी को विराट कवि सम्मेलन, 13 जनवरी को अमृता देवी पर नाटक मंचन जयपुर के 40 कलाकार पेश करेंगे। 76 स्कूलों के बच्चों की कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर प्रतियोगिता होगी। इसी दिन पंजाबी समुदाय के सहयोग से लोहड़ी पर्व मनाया जाएगा।

मेले में प्लास्टिक से हाथों हाथ छल्ले, कुर्सी और अन्य आइटम बनाने की एक मशीन भी लोगों का आकर्षण का केन्द्र बनेगी। इस मशीन में प्रतिदिन एक टन प्लास्टिक के विभिन्न आइटम बनाए जा सकते है। पर्यावरण रैली भी निकाली जाएगी। यह रैली अमृता देवी चौक जम्भेश्वर नगर से प्रारंभ होकर चित्रकूट धाम पहुंचेगी। रैली में विभिन्न झांकियां सजाई जाएगी।


प्लांट लवर सोसायटी की प्रियंका सोमानी ने बताया कि पुणे और कोलकत्ता से तीन माह पहले छोटे छोटे पौधे मंगवाये गए थे। बीस वैरायटियों के ये छोटे पौधे अब बड़े हो गए है। जो इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये जाएंगे और इन्हें अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज के साथ ही तितली, मंदिर व अन्य आकार में सजाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि गुरलां के चन्द्रवीर सिंह के साथ ही अमन शर्मा, रेखा शर्मा, कुसुम कोगटा, मिनाक्षी जैन (जयपुर), दिनेश शर्मा कोटा के साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों से फूलों की विभिन्न वैरायटियां भी यहां प्रदर्शित करेंगे। जिसकी भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।

इस मेले के आयोजन में सुनील चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पिछले वर्ष इन्हीं की पहल पर फ्लावर शो शुरू हुआ था और इस वर्ष यह फ्लावर मेला दूसरी बार लगने जा रहा है। पिछली बार मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया था। चौधरी का कहना है कि सरकार के भरोसे नहीं रहकर पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की दिशा में यह हम सबका एक प्रयास है।

इस मौके पर राकेश तिवारी, संजय राठी, लीना कोठारी, मधु कोगटा, कुसुम कोगटा, आशा खंडेलवाल, चन्द्रवीर सिंह आदि मौजूद थे।

Next Story