निःशुल्क नेत्र परामर्श एवम लेंस प्रत्यारोपण शिविर सम्पन्न
X
भीलवाडा । याशिका आई हॉस्पिटल पटेल नगर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विनय बोहरा ने बताया कि याशिका आई हॉस्पिटल एवम गायत्री परिवार ट्रस्ट लाखोला के तत्वाधान में और जिला स्वास्थ्य समिति ( अंधता) भीलवाड़ा के आर्थिक सहयोग से 29/12/2024 को गायत्री मंदिर परिसर, लाखोला पर निःशुल्क नेत्र परामर्श शिविर आयोजित हुआ । डॉ विनय बोहरा ने बताया कि इस शिविर के दौरान 104 मरीजो का निःशुल्क परामर्श एवं निशुल्क दवाईया वितरीत की गई एवं दिनाक 30-31 दिसम्बर को 30 मरीजो का मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेंस प्रत्यारोपण ) याशिका आई हॉस्पिटल में निशुल्क किया गया शिविर 1 जनवरी 2025 को संपन्न हुआ एवं सभी चयनित मरीजो को दवाईया एवं काला चश्मा निशुल्क वितरित किया गया l
Next Story