अजमेर तिराहा- शौचालय पर लगा है ताला, यात्री व आमजन हो रहे परेशान
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के भीड़भाड़ वाले अजमेर तिराहे पर यात्रियों व आमजन की सुविधा के लिए नगर विकास न्यास द्वारा बनाये गये शौचालय पर एक माह से ताला जड़ा है, जिससे लोगों को सुविधायें नहीं मिल पा रही है। सुविधाओं को लेकर यात्री व अन्य लोग परेशान है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है।
बता दें कि नगर विकास न्यास ने आमजन और यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर तिराहे पर शौचालय का निर्माण करवाया है। यह शौचालय बनकर पूरी तरह से तैयार है, लेकिन न्यास ने इस पर ताला जड़ रखा है। इसके चलते ये सुविधायें लोगों को नहीं मिल पा रही है। क्षेत्रीय दुकानदार गोपाल वैष्णव ने बताया कि शौचालय पर एक एक माह से ताला लगा हुआ है। आमजन व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लघुशंका के लिए महिलाओं को दीवार फांद कर पटरी की ओर जाना पड़ रहा है। लोगों ने इस शौचालय पर लगे ताले खोलने की मांग की है।