उद्योग पति बांगड़ आवास पर छप्पन भोग महोत्सव
भीलवाड़ा विजय/नैतिक। कंचन ग्रुप की ओर से आज आजाद नगर स्थित कंचन ग्रुप चेयरमैन लादूलाल बांगड़ के आवास पर भगवान श्रीनाथ व सांवलिया सेठ का छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन हो रहा है। निलेश बांगड़ ने बताया कि दोपहर 2:15 बजे भजन सांवरिया , हनुमान जी भजन के साथ ही अन्य भजनों से प्रभु को रिझाया।
देवास मध्यप्रदेश से द्वारका मंत्री ने सांवरिया सेठ के भजन और शानदार गानों की प्रस्तुति दी । जिसे सुनकर भक्त नाचने लगे। शाम को छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। प्रभु के दर्शन व आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
भजन संध्या के दौरान लादूराम बांगड़, कृष्णगोपाल बांगड़, दुर्गेश बांगड़, जयेश बांगड़, रितेश बांगड़ , राजनेता. अधिकारी, जनप्रतिनिधि समेत कई सदस्य आवास पर उपस्थित थे। शाम को तेजसिंह सर्किल राधेनगर के पास स्थित कंचन रिसोर्ट पर आयुष बांगड़ के विवाह समारोह में करीबन आधा दर्जन मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा रहेगा ।