नगर निगम भीलवाड़ा में महापौर द्वारा जनसुनवाई का आयोजन
X
भीलवाड़ा । नगर निगम भीलवाड़ा में राकेश पाठक महापौर द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। महापौर पाठक ने बताया कि आम जनता की समस्याओं की त्वरित निराकरण हेतु नगर निगम में प्रत्येक शुक्रवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है । जनसुनवाई की शुरुआत 3 जनवरी 2025 से की गई थी । जनसुनवाई के दौरान नगर निगम में कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुई है । प्राप्त शिकायतों में पट्टा निर्माण , नाली निर्माण, ,नाला सफाई , अतिक्रमण हटाने, सड़क निर्माण से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई है जिस पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करते हुए आगामी शुक्रवार को होने वाली जनसुनवाई से पूर्व समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान सात व्यक्तियों को पट्टा वितरण भी किया गया।
Next Story