चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार, दो भैंस, एक पाडी बरामद, वारदात में काम ली पिकअप जब्त

चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार, दो भैंस, एक पाडी बरामद, वारदात में काम ली पिकअप जब्त
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर थाना पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी गई भैंस बरामद कर एक पिकअप जब्त की है।

रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पालरा निवासी रामेश्वर लाल पुत्र बद्रीलाल जाट ने 10 जनवरी को रिपोर्ट दी कि पालरा स्कूल के पास स्थित उसके नोहर से आठ जनवरी की रात चोर दो भैंस व एक बछड़ी चुरा ले गये। वारदातस्थल के आस-पास पिकअप के टायर मिले। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुये तीन आरोपितों हलेड़ निवासी संपत 28 पुत्र छीतर नायक, गुरलां निवासी किशन 25 पुत्र ईश्वर नायक व राहुल 19 पुत्र रमेश सुथार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी गई दो भैंस, एक पाड़ी व पिकअप जब्त की है।

Next Story