व्यापारियों ने संक्रांति पर लोगों को कराया भोजन, पीथास में गौ माता को खिलाई लापसी
X
भीलवाड़ा । दान पुण्य के महापर्व मकर संक्रांति पर बाजार नंबर 3 में व्यापारियों द्वारा लोगों को भोजन काेे भोजन कराया गया। कई लोगों ने एक साथ भोजन किया।
इसी तरह पीथास मालीखेड़ा स्थित श्री देवनारायण गौशाला में आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गौ भक्तों के सहयोग से शुद्ध पौष्टिक आहार से युक्त लापसी बनाई और प्रत्येक गौ माता को अपने हाथों से खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया l इस शुभ अवसर पर गौ शाला में कई लोगों ने मक्के की कुटी एवं चारे का दान पुण्य किया l मकर संक्रांति के पर्व पर सभी गौ सेवकों ने धर्म का पालन एवं गौ रक्षा का संकल्प लिया
Next Story