पीथास में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा खोलने की मांग

पीथास में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा खोलने की मांग
X

मांडल । तहसील के पीथास ग्राम में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा खोलने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया जयपुर के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है l

ग्रामीणों ने बताया कि पीथास ग्राम पंचायत मुख्यालय होने के साथ ही यहां करीबन चार हजार की आबादी है l यहां 8 - 9 किलोमीटर दूरी पर कोई बैंक की शाखा नहीं होने के कारण लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है l अगर यहां बैंक की शाखा खुल जाए तो पीथास सहित आसपास क्षेत्र के 10 - 12 किलोमीटर दूरी के ग्राम अमरगढ़ गुंदली, लसाडिया , हमीरपुरा , घोड़ास , सालमपुरा , कोटडी , कीरतपुरा , दरीबा की जनता को उसका पूर्ण लाभ मिलेगा साथ ही यहां अधिकांश शिक्षित युवा बेरोजगार हैं बैंक की शाखा खुलने से उनको लोन सुविधा समय पर उपलब्ध हो जाएगी तो कुछ भी व्यवसाय खोल कर वे अपना जीवन यापन कर सकते हैं l वृद्धावस्था पेंशन के लिए भी लोगों को 15 किलोमीटर दूर शहरी क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा जिससे उनको समय एवं धन की बचत होगी l बैंक शाखा खुलने से किसानों को भी पूर्ण सुविधा मिल पाएगी l ग्रामीणों ने उपरोक्त समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए ग्राम में क्षेत्रीय बैंक की शाखा शीघ्र खोलने की मांग की है l

Next Story