हास-परिहास : सप्ताह की प्रमुख ख़बरों पर व्यंग्यकार की चुटकी
लॉस एंजिलिस में भीषण आग से अब तक 13 लाख करोड़ का नुकसान, 12 हज़ार इमारतें नष्ट, 2 लाख लोग विस्थापित, 50 हज़ार से अधिक घरों में बिजली गुल। इस पर ट्रंप ने बाइडेन को नकारा राष्ट्रपति बताया।
होती है जिस देश की, दुनिया में जयकार।
है कुदरत के सामने, महाशक्ति लाचार॥
"कैग रिपोर्ट में देरी दिल्ली सरकार की नीयत पर सवाल उठाती है!"- दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा।
पर्दादारी कर रहे, है कोई तो बात।
न्यायालय की बात से, तय लगना आघात॥
एक पॉडकास्ट में जुकारबर्ग ने कहा था कि कोविद-19 महामारी से उठे मुद्दों के कारण भारत की सत्ताधारी सरकार 2024 का चुनाव हार गई थी। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी की स्थाई संसदीय समिति ने पैनल मेटा को विरोध जताया तो मेटा ने माफ़ी माँगी।
सत्ता-दल की वापसी, हुई तीसरी बार।
जुकरबर्ग क्यों कर रहे, इस सच से इनकार॥
फिर आत्मघाती गोल कर बैठे राहुल। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न सिर्फ़ भाजपा और आरएसएस, बल्कि इंडियन स्टेट से भी लड़ाई लड़ रही है।
सोच-समझकर दीजिए, राहुल यहाँ बयान।
बीजेपी के हाथ मत, सौंपो तीर-कमान॥
नौसेना में दो युद्धपोत व पनडुब्बी शामिल होने से समुद्र में ताकत बढ़ी। 10 साल में कुल 33 युद्धपोत व 7 पनडुब्बियाँ बेड़े में शामिल हुईं। उधर अंतरिक्ष में 'डॉकिंग' क्षमता हासिल करने वाला अमेरिका, रूस व चीन के बाद भारत चौथा देश बना।
जल में हो या व्योम में, पाए नए मुकाम।
वैज्ञानिक समुदाय को, दुनिया करे सलाम॥
- ओम वर्मा ,रामनगर एक्सटेंशन, देवास 455001(म.प्र.)