महाविद्यालय में रनिंग ट्रेक की परिधि बढ़ाने की प्राचार्य से की मांग, किया प्रदर्शन
X
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सचिव शिप्रा सोनी ने नवनिर्मित रनिंग ट्रेक की परिधि 400 मीटर करने की मांग सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य से की है। इसे लेकर प्रदर्शन भी किया । सोनी द्वारा प्राचार्य को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि महाविद्यलाय में नए रनिंग ट्रेक का निर्माण 200 मीटर ही है जो किसी भी प्रतियोगिता व खेल के लिए पर्याप्त नहीं है।जर्जर बिल्डिंग को बचाने के लिए ट्रेक की लम्बाई कम करना दर्शाती है। उन्होंने बनाए जा रहे रनिंग ट्रेक को खानापूर्ति बताया है। उन्होंने इसका विरोध करना बताया है।
Next Story