झुलेलाल हमारे आराध्य देव नहीं .... भीलवाड़ा सिंधी समाज ने महामण्डलेश्वर के खिलाफ जताई नाराजगी, बनाई मानव श्रृंखला

X

भीलवाड़ा। महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन ने अजमेर में एक कार्यक्रम में कहा है कि भगवान झुलेलाल सभी के आराध्य देव नहीं हो सकते। हमारी जगत जननी हिंगलाज मां है और शिव हमारे आराध्य देव है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से यह भी कहा कि पूजा पद्धति ढंग से करें विधि विधान से नहीं करते है।

भीलवाड़ा में महामण्डलेश्वर हंसराम के खिलाफ सिंधी समाज के कुछ संगठनों द्वारा इस बात के लिए नाराजगी जताई है कि उन्होंने भगवान झुलेलाल को आराध्य देव नहीं बताकर भगवान शिव को आराध्य देव बताया है।

सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सिंधी ने बताया कि झूलेलाल मंदिर के संत मंगाराम, टेऊराम सहित सातों मंदिरों के अध्यक्षों की मौजूदगी में सिंधुनगर में मानव श्रृंखला बनाकर महामण्डलेश्वर का विरोध किया। इस मौके पर आयो लाल झूलेलाल की उद्घोषणा की। सबनानी ने बताया कि इसका पूरे देश में विरोध हो रहा है।

Next Story