आवासीय बस्ती में टॉवर लगाने पर लोगों ने किया विरोध

X

भीलवाड़ा। संजय कॉलोनी वार्ड नंबर 36 भगवान श्री चारभुजा नाथ मंदिर के ठीक पीछे वाली गली में एक मकान की सीढ़ियों के ऊपर वाले छज्जे पर किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा टावर लगाया जा रहा है । सुबह के अंधेरे में अचानक आकर इस टावर को लगाने का कार्य किया जा रहा था । इस पर मोहल्लेवासी विरोध में आ गये। क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र जैन को सूचना दी वे मौके पर पहुंच गए । जनता के भारी विरोध को देखते हुए टावर के कार्य को रुकवाया गया है l

क्षेत्रवासियों ने बताया कि सघन बस्ती और इस मकान के ठीक के पीछे भगवान श्री चारभुजा नाथ का मंदिर है वहां सैकड़ो की तादाद में पक्षी दाना चुगने आते हैं इसके रेडिएशन से जनता की जान पर आफत बन सकती है, पशु पक्षियों कि जान पर भी आफत बन सकती हैl क्षेत्र वासियों का यह कहना है कि ,आवासीय भूखंड पर कॉमर्शियल गतिविधि करना संभव नहीं है l प्रशासन इस कार्य को तुरंत प्रभाव से बंद करा लोगों राहत दें ।

Next Story