छाया घना कोहरा, लिया अलावा का सहारा

X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । भीलवाड़ा में आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ रहा। घने कोहरे से विजिबिलिटी कम होने से कुछ दूरी पर भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था ।घने कोहरे के चलते पेड़ पौधों के नीचे मानों बारिश हो रही है, गलन के चलते लोग घरों में दुबके हुए नजर आये और अलाव का सहारा लेते दिखाई दिये । घने कोहरे में हाईवे पर वाहन धीमी रफ्तार के साथ हेड लाइट जलाकर गुजरते हुए दिखाई दे रहे थे। सुबह सुबह तो सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए थे । तापमान की अगर बात करे तो अधिकतम 27.5डिग्री व न्यूनतम 21.1 दर्ज किया गया है।

Next Story