बिहारी युवक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। बिहारी युवक की कारोई क्षेत्र में अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।

कारोई थाने के हैडकांस्टेबल हेमराज ने बताया कि बिहार निवासी भूषण मांझी 30 पुत्र इंद्रदेव मांझी अभी कारोई क्षेत्र में ओझागर के पास स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। भूषण की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके चलते बिना पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Next Story