पटवारियों का धरना जारी, लोग परेशान
भीलवाड़ा। पटवारियों की दस दिन से चल रही हड़ताल से राजस्व संबंधी कामकाज पूरी तरह ठप है। भीलवाड़ा जिले के पटवारघरों पर ताले लटके हैं। न नामांतरण-बंटवारा हो पा रहे, न ही मूल निवास, जाति, ईडब्ल्यूएस, हैसियत सहित विभिन्न प्रमाण पत्र बन पा रहे। प्रमाण पत्रों के आवेदन पर पटवारी रिपोर्ट जरूरी है। हड़ताल से लोग परेशान हैं तो पटवारी अपनी मांगों पर अड़े हैं। जयपुर में राजस्व विभाग के शासन सचिव तथा राजस्थान पटवार संघ के प्रतिनिधिमंडल के बीच कल हुई वार्ता भी बेनतीजा रही। राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले प्रदेश के पटवारी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 13 जनवरी से ही आंदोलनरत हैं।
भीलवाड़ा जिले में लगभग चार सौ पटवारी हड़ताल पर हैं। पटवारघरों के ताले भी नहीं खुले। शहर में हो या गांव में आम आदमी हो या किसान सभी परेशान हैं। राजस्व संबंधी कामकाज ठप है। तहसील, एसडीओ व कलेक्ट्रेट में पटवारी से जुड़े काम ठप है। नामांतरण खोलने, बंटवारा, कोर्ट की पत्रावली पर रिपोर्ट, विभिन्न प्रमाण पत्र, भूमि संबंधी रिपोर्ट, वारिसान रिपोर्ट, राजस्व नशों की नकल जारी सहित अन्य काम पूरी तरह बंद है। गिरदावरी नहीं हो रही। गिरदावरी होने पर ही खेतों में होने वाली फसलों का पूर्वानुमान लगाया जाता है। यह काम भी नहीं हो रहे। इसी के आधार पर सरकार के आंकड़े तैयार होते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आवेदकों की जमाबंदी का प्रमाणीकरण भी नहीं हो रहा। दिन भर भीड़भाड़ रहने वाले तहसील कार्यालय सूने पड़े हैं। उधर, पटवारी सभी उपखंड कार्यालयों पर 20 जनवरी से ही धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार से वार्ता का सकारात्मक नतीजा नहीं आता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।