पराक्रम दिवस के आयोजन के साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

पराक्रम दिवस के आयोजन के साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन
X

भीलवाड़ा। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार और माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन आज गुरूवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में पराक्रम दिवस के रूप में किया गया।

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने ने सड़क सुरक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि इसका पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी द्वारा नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। उन्होंने युवाओं से नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। साथ ही, स्वदेशी अपनाने और प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

प्रोफेसर धर्मेंद्र मिश्रा ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनके संघर्ष और राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी निष्ठा से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने और यातायात नियमों के महत्व को जनमानस तक पहुंचाया। कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केंद्र के जगदीश शर्मा ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर कमोद मीणा, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार टाक, एन.सी.सी. अधिकारी संजय गोदारा सहित 100 से अधिक युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Next Story