सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रशिक्षण एवं जनजागरूकता अभियान हुआ आयोजित

सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रशिक्षण एवं जनजागरूकता अभियान हुआ आयोजित
X

भीलवाडा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह “परवाह“ के अन्तर्गत एन.आई.सी. वीसी रूम में सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर विकास न्यास के अभियन्ताओं को iRad पोर्टल पर रिफ्रेशर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में एन.आई.सी. के टेक्निकल डायरेक्टर अरूण बांगड़ एवं उदय तिवारी ने अभियन्ताओं को सड़क दुर्घटनाओं के तकनीकी डेटा को निर्धारित समय में पोर्टल पर अपलोड कर प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया समझाई। प्रशिक्षण के दौरान लाईव डेमो भी प्रस्तुत किया गया।

अधीक्षण अभियंता, सा.नि.वि. ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान गुरूवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पांसल चौराहा पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अधीक्षण अभियन्ता मनोज कुमार जोशी एवं अधिशाषी अभियन्ता संदीप झंवर के सानिध्य में अभियन्ताओं एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों ने आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। अभियान के दौरान सड़क किनारे वाहन खड़ा करने, जेबरा लाइन पर वाहन धीमा करने, यातायात संकेतों की जानकारी एवं अवयस्क बच्चों द्वारा वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पम्पलेट वितरित किए गए तथा नागरिकों को जागरूक किया गया।

Next Story