मॉडल में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

मॉडल में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
X

मांडल सोनिया सागर

76 बा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उपखंड मुख्यालय पर नव निर्मित स्टेडियम में आयोजित किया गया। समारोह में ध्वजा रोहन उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा ने किया वही परेड की सलामी मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना और उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा ने ली इस दौरान मांडल कस्बे की विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने परेड ओर पी टी की गई। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान झांसी की रानी की संघर्ष की कहानी बच्चों द्वारा आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया। इसी दौरान उपखंड अधिकारी शर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन दिया और आए हुए श्रोताओं से अपील की कि बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने की बात कही वही जाति पाती धर्म को छोड़कर अपने आपको भारतीय होने का गर्व करे । वही अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गिरिराज ईनाणी स्वतंत पत्रकार , भेरू लाल गर्ग पुष्पकांत जोशी फरीदा बानू सहित 64 राजकीय कर्मचारियों विद्यार्थियों ओर समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया




वही मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना ने देश और अखंडता की बात करते हुए श्रेत्र को प्रदेश में एक मॉडल के रूप के साथ ही विकास के नए आयाम स्थापित करने पर जोर दिया ।



इस अवसर पर नन्हे नन्हे बच्चों ने आकर्षक राजस्थानी वेश भूषा में मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी वही नव निर्मित स्टेडियम में पहली बार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मांडल प्रधान , विकास अधिकारी , ब्लॉक सी एम ओ सी डी पी ओ, डिप्टी मेघा गोयल थानाधिकारी राजपाल सिंह सहित कस्बे ओर आस पास के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

सम्मानित





गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर श्रीजी ग्रीनविला को उसके सामाजिक, धार्मिक और व्यावसायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीजी ग्रीनविला के निदेशक शंकरलाल डांगी, सतुजी माली और कैलाश माली को विधायक उदयलाल भड़ाना, एसडीएम सी.एल. शर्मा और डिप्टी मेघा गोयल ने प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रदान किया।



Next Story