जयपुर में बरस रहे बादल, दिन में छाया अंधेरा, इन 6 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट,जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट

जयपुर में बरस रहे बादल, दिन में छाया अंधेरा, इन 6 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट,जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट
X

भीलवाड़ा /जयपुर: मानसून के दिनों में मौसम के उतार चढ़ाव हर कहीं नजर आते रहते हैं। कभी बरसात की झड़ी तो कभी तेज धूप। फिर धूप के दरमियान भी अचानक बारिश का दौर शुरू हो जाता है। प्रदेश में पिछले चार दिन से भारी बारिश का दौर थमा हुआ है लेकिन जयपुर सहित कुछ इलाके ऐसे हैं जहां लगभग नियमित रूप से हल्की बारिश होती रही है। जयपुर शहर के अलग अलग हिस्सों में अलग अगल दिनों में हल्की बारिश होती रही है। आज बुधवार दोपहर तक मौसम साफ था। भारत बंद के चलते जयपुर में भी सभी प्रतिष्ठान बंद थे और मौसम भी साफ था लेकिन दोपहर 2 बजे बाद अचानक बारिश का दौर शुरू हो गया। हालांकि बारिश का यह दौर शहर के कुछ इलाकों लालकोठी, टोंक रोड़, एसएमएस अस्पताल, अजमेरी गेट, राजापार्क, सिविल लाइन और परकोटा के कुछ क्षेत्र तक ही सीमित रहा। विद्याधर नगर, मानसरोवर, अजमेर रोड, मालवीय नगर, सांगानेर, विद्याधर नगर सहित अन्य बाहरी इलाकों में बारिश दोपहर तक नहीं हुई।

20 जिलों में येलो और 6 में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से सुबह जारी किए अलर्ट में जयपुर में बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई थी। केवल चार जिलों में ही बारिश होने की संभावना जताई गई थी लेकिन जब मौसम ने पलटी मारी तो विभाग की ओर से नया अलर्ट जारी किया गया। दोपहर 2 बजे जारी किए गए ताजा अलर्ट में प्रदेश के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट यानी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई। यानी कुल 33 में से 26 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई। इसी अलर्ट के बीच ही जयपुर में झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो गया।

जानिए किन जिलों के लिए जारी हुआ नया अलर्ट

मौसम केंद्र की ओर से जयपुर सहित कुल छह जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इनमें जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण क्षेत्र, टोंक, दौसा, सवाई माधोपुर और झालावाड़ शामिल है। इन क्षेत्रों में रुक रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इनमें से कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें नागौर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, पाली, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, गंगानगर, हनुमानगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर शामिल है।

Next Story