भारत विकास परिषद भीलवाड़ा की सभी शाखों ने 6 माह में किए कई सेवा कार्य

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद भीलवाड़ा की सभी शाखाओं की बैठक हुई। बैठक में सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, वित्त सचिव, महिला संयोजिका एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विशेष रूप से इन सभी शाखाओं की के सचिवों ने अर्धवार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की इसके बाद उक्त अवधि में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई हो तो पाया कि इन 6 माह में कई सेवा कार्य हुए हैं। जिला समन्वयक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस सत्र में भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में 13 शाखाओं के 1137 सदस्य बन चुके हैं। भीलवाड़ा जिले में 30 चिकित्सा शिविरों का आयोजन हो चुका है जिसमें 4763 लाभार्थी रहे हैं, 9 रक्तदान शिविरों में 1157 यूनिट रक्त संग्रहण किया जा चुका है, संस्कार के क्षेत्र में 12 शाखाओं द्वारा 78 विद्यालयों में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन के कार्यक्रम किया जा चुके हैं, 14 शाखाओं द्वारा 34761 विद्यार्थियों के मध्य भारत को जानो प्रतियोगिता करवाई गई एवं 9 शाखाओं द्वारा 43 विद्यालयों में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि सभी शाखाएं बहुत अच्छा कार्य कर रही है और आगे भी इसी प्रकार से अपने कार्य करते रहें। संचालन प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने किया। बैठक में स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप,नेताजी सुभाष, वीर शिवाजी, मीरा, मांडलगढ़ आदि शाखाओं के दायित्वधारियों सहित प्रांतीय संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य, भीलवाड़ा शहर समन्वयक श्याम कुमावत, दिनेश शारदा, राजेश चेचाणी, अमित सोनी, हरिओम स्वर्णकार, ज्ञानचंद हरवानी, के डी मिश्रा, किशोर राजपाल, जिला समन्वयक अमित सोनी, सहसमन्वयक अरुण बाहेती, केडी मिश्रा आदि का सहयोग रहा।

Next Story