भीलवाड़ा में स्कूलों की सर्दी की छुट्टियां आज से, 6 जनवरी से खुलेंगे विद्यालय

भीलवाड़ा जिले में सरकारी और निजी स्कूलों में 25 दिसंबर यानी आज से सर्दी की छुट्टियां शुरू होगई। यह शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक रहेगा और सभी स्कूल 6 जनवरी से पुनः खुलेंगे। छुट्टियों की घोषणा के बाद विद्यार्थियों और अभिभावकों को राहत मिली है।
हालांकि अवकाश समाप्त होते ही स्कूलों पर पढ़ाई का दबाव बढ़ने वाला है। इस बार बोर्ड परीक्षाएं समय से पहले आयोजित होने के कारण शिक्षकों को बकाया पाठ्यक्रम तेजी से पूरा कराना होगा। नवंबर माह में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित होने के चलते जिले के अधिकांश स्कूलों में अभी भी कोर्स अधूरा चल रहा है।
शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के सामने चुनौती रहेगी कि कम समय में विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार किया जा सके। शिक्षा विभाग का भी फोकस रहेगा कि बोर्ड परीक्षा से पहले पाठ्यक्रम समय पर पूरा हो और पढ़ाई प्रभावित न हो।
