बेरा के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लहराया परचम, 6 गोल्ड सहित कुल 10 पदक किए अपने नाम

बेरा (भैरूलाल गुर्जर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरा के खिलाड़ियों ने हाल ही में आशाहोली में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 2 रजत तथा 2 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार धोबी ने ग्राम बड़ा जोशी के सहयोग से खिलाड़ियों और टीम प्रभारी असलम खान पठान का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता में 17 वर्ष वर्ग में सिनेंद्र शर्मा ने बरण के रूप लाल को, दिनेश गुर्जर ने बरण के ही सोनू गाडरी को, किशन गुर्जर ने बरण के रितेश माली को तथा धनराज माली ने लांबिया खुर्द के राहुल गुर्जर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं, 19 वर्ष वर्ग में फाइनल मुकाबले में उदयलाल भील ने बरण के लोकेश जाट को तथा रियाज खान ने बरण के ही अनिल जाट को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य धोबी ने बताया कि बेरा विद्यालय के छात्र पिछले तीन वर्षों से लगातार राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में चयनित हो रहे हैं, जो समूचे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने टीम प्रभारी असलम खान पठान, ग्रामवासियों और पूरे विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि खिलाड़ी न केवल विद्यालय बल्कि पूरे गांव, परिवार और माता-पिता का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने आशा जताई कि राज्य स्तर पर भी ये छात्र शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाएंगे। खिलाड़ियों की इस सफलता पर समस्त ग्रामवासियों में उत्साह और गर्व की लहर है।
