ज्योति कलश रथ यात्रा 6 नवम्बर से 25 दिसंबर तक

भीलवाड़ा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में भीलवाड़ा जिले में ज्योति कलश रथ यात्रा आ रही है। जो 6 नवंबर से 25 दिसंबर 2024 तक रहेगी। ज्योति कलश रथ यात्रा जिले की सभी तहसीलों में जाएगी जिनका समय निम्नानुसार रहेगा-

भीलवाड़ा तहसील व शहरी क्षेत्र में 6 नवंबर से 16 नवंबर 24 तक,हमीरगढ़ क्षेत्र में 17 व 19 नवंबर,कारोई क्षेत्र में 19 नवंबर, सहाड़ा तहसील में 20 से 25 नवंबर,रायपुर में 26 से 30 नवंबर, करेड़ा में 01 से 02 दिसंबर,आसींद में 03 से 0 7 दिसंबर, अंटाली में 8 से 9 दिसंबर, हुरड़ा में 10 से 11, माण्डल में 12 से 13 दिसंबर, सवाईपुर में 14 से 15 दिसंबर, मांडलगढ़ में 16 से 20 दिसंबर,बिजोलिया में 21 से 25 दिसंबर तक ज्योति कलश यात्रा रहेगी।

ज्योति कलश यात्रा का उद्देश्य गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्री राम जी शर्मा आचार्य द्वारा 1926 में अखंड दीपक प्रज्वलित किया था व माता भगवती देवी जी शर्मा का जन्म 1926 में हुआ दोनों का 2026 में 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं जिनका जन्मशताब्दी समारोह है इस अवसर पर पूरे देश में ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही है इनका उद्देश्य मनुष्य का दूषित चिंतन, नैतिक मूल्यों में गिरावट से बचाने के लिए महाअनुष्ठान चलाया जा रहा है रथ यात्रा में तपस्थली शांतिकुंज हरिद्वार से दिव्य ऊर्जा से युक्त ज्योति कलश आ रहा है जिसमें सभी शक्तियां प्रतिष्ठित,सम्माहित है। इसकी ऊर्जा से परिवार में सनेह, सुख शांति व जन जन मे सद्बुद्धि का संचार हो जिससे समाज एवं देश सशक्त बने इनका मुख्य उद्देश्य यही है। जिले के सभी गायत्री परिजनों में विशेष उत्साह है।

Next Story