जेसीबी से 6 घंटे में हटाया 39 बीघा सेअतिक्रमण , तहसीलदार ने भविष्य में अतिक्रमण नही करने की दी चेतावनी

शक्करगढ़ । बरोदा पंचायत के खेमा का खेड़ा व बखेरा के ग्रामीणों ने जहाजपुर तहसीलदार को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी जिस पर गुरुवार जहाजपर तहसीलदार ने खजुरी नायब तहसीलदार बद्रीलाल मीना के नेतृत्व में 6 सदस्यों की टीम का गठन किया जिसने खेमा का खेड़ा में आराजी नबर 275/224 रकबा 5.5442 गैमू मगरी बिला नाम भूमि , सरकारी भूमि व राजकीय प्राथमिक विधालय बखेरा के आराजी नबर 224/3 रकबा 0.8094 खेल मैदान में हो रहे अतिक्रमण को हटाया ग्रामीणों ने बताया की की कई सालो से प्रभावशाली लोगों ने सरकारी बिला नाम भूमि सहित विधालय परिसर और खेल मैदान की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था जिसे हटवाने को लेकर ग्रामीण तीन साल से प्रयास कर रहे हे गुरुवार को राजस्व विभाग ,पंचायत राज विभाग एवम पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया खेल मैदान की भूमि में अतिकर्मियो ने खंभे लगाकर कांटे की झाली से चार दिवारी कर कृषि भूमि बना रखी थी कई सालो से खेल मैदान पर कृषि कार्य कर रहे रहे थे गुरुवार को पंचायत ने प्रशासन को तीन जेसीबी उपलब्ध कराई जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र कुमार पारिख ,नायब तहसीलदार बद्रीलाल मीना , गिरदावर नंदसिंह राजपूत , दिनेश कुमार पारिख , पटवारी बेइ दिनेश कुमार बैरवा, अन्नू शर्मा बरोदा , नारायण धाकड़ , गोविंद सिंह निवार्ण ,सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार पारिख , दिवान सियाराम मीना , सहित शक्करगढ़ ,जहाजपुर , पंडेर पुलिस थाने का जाप्ता मोजूद था