करेड़ा में 6 अवैध कोयला भट्टियां तोड़ी

X

भीलवाड़ा। उपखण्ड क्षेत्र करेड़ा के ग्राम रामपुरिया ग्राम पंचायत नारेली में आज 6 अवैध कोयला भट्टियों को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया। उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी ने बताया कि गुरुवार को जिला कलक्‍टर नमित मेहता द्वारा कलेक्‍€ट्रेट में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में बिलानाम भूमि पर संचालित अवैध कोयला भट्टियों पर कार्यवाही कर उन्हें ध्वस्त करने के निर्देश प्रदान किए गए।

इसकी पालना में बिलानाम भूमि पर संचालित छह अवैध भट्टियों को जेसीबी से तोड़ दिया गया। उपखण्ड क्षेत्र करेड़ा में बिलानाम भूमि पर संचालित एवं अन्य अवैध कोयला भट्टियों पर भी आगे लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Next Story