हर घर तिरंगा अभियान के 6 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज , पहले दिन निकाली तिरंगा यात्रा
शक्करगढ़ । राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा के छात्र छात्राओं ने स्वाधीनता दिवस की वर्ष गांठ के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली देश भक्ति के नारों से यात्रा गुंजायमान रही वाइस प्रिंसिपल धर्मचंद मीना ने बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वाधीनता दिवस की वर्ष गांठ के अवसर पर 6 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जांयेगे पहले दिन स्थानीय विद्यालय में तिरंगा रैली निकाली गई जो विद्यालय से शुरू होकर बस स्टेंड पहुंचे वहा से सदर बाजार में होकर अंबेडकर सर्किल से पुनः विधालय पहुंचे बच्चो ने हाथो मे तिरंगा लेकर राष्ट्र भक्ति के नारे लगाए एवम सभी ग्राम वासियों को हर घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया रैली में उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा , दीपक नुवाल शारीरिक शिक्षक बलवंत पारीक , बसराम मीना ,कविता मीना प्रिया सर्वा , बहादुर ,राकेश यादव , परमेश्वर मीना सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।