पनघट योजना में बनी पेयजल सुविधा 6 माह से बन्द,मवेशी भी तरस रहे पीने को
मंगरोप (मुकेश खटीक) आमली गढ़ पंचायत मुख्यालय के मुख्य बस स्टैंड पर विगत 15 साल पहले पनघट योजना में निर्मित पानी की टंकी व मवेशीयों के लिए बनी पौ पिछले 6 महीनों सें बन्द पड़ी है। बाबू लाल जोशी ने बताया कि तत्कालीन सरपंच सीता देवी गर्ग के कार्यकाल में करीब 15 साल पहले पनघट योजना के अंतर्गत निर्मित पानी भरने की मोटर पिछले 6 महीने सें बन्द पड़ी है।विगत 14 जून कों आयोजित रात्रि चौपाल में एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों कों भी इसके बारें में अवगत करवाकर इसकी शिकायत दी गई थी लेकिन उसे भी करीब 3 माह बीतने कों आए है लेकिन अबतक भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।बस स्टैंड पर आनेजाने वाले लोगों के लिए अन्य पेयजल की व्यवस्था नहीं है जिससे उन्हें प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा है वही आसपास विचरण करने वाले निराश्रित मवेशी भी पानी भरने की मोटर ख़राब होने के कारण पोह खाली पड़ी होने सें प्यास बुझाने की आस में आकर बेबस लौटने कों मजबूर है।ग्रामीणों नें उक्त पानी की टंकी व पोह कों भरने के लिए लगाई गई मोटर कों दुरुस्त करवाकर व्यवस्था पुनः सुचारु करने की मांग की है।