हनुमंत कथा 6 से, बागेश्वर बाबा 8 को दरबार लगाएंगे

हनुमंत कथा 6 से, बागेश्वर बाबा 8 को दरबार लगाएंगे
X



भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) हनुमान टेकरी के महंत बनवारी शरण महाराज काठिया बाबा के सानिध्य में भीलवाड़ा शहर के तेरापन्थ नगर में 6 से 10 नवंबर तक बागेश्वर पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा का वाचन करेंगे। 8 नवंबर को कथा के साथ दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा जिले के साथ आसपास के जिलों से करीब डेढ़ लाख से दो लाख लोगों के पहुँचने की संभावना को देखते हुए करीब 30 बीघा में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। कथा में करीबन 2.50 करोड़ से 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे। गत दिनों पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निजी सेवक नितेन्द्र चौबे भीलवाड़ा पहुँचकर कथा स्थल का अवलोकन किया। चौबे ने कथा की जानकारी देते हुए बताया कि बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भीलवाड़ा में 6 से 10 नवंबर तक पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन होगा। बागेश्वर पीठाधीश 6 नवम्बर को सुबह बागेश्वर धाम से विशेष विमान से भीलवाड़ा पहुचेंगे। पांच दिवसीय कथा में एक दिन 8 नवंबर को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक दिव्य दरबार का आयोजन होगा। दरबार में गंभीर मरीज नहीं आएं गंभीर मरीज के परिजन उनकी फोटो लेकर आ सकते हैं। वहीं दरबार में किसी से भी दान, दक्षिणा व शुल्क नहीं लिया जाता है। राम-राम का जाप करते हुए बैठना पड़ता है, अगर बालाजी महाराज की कृपा होगी, तो गुरुदेव आपको दिव्य दरबार में स्वयं मंच पर बुला लेंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का मुख्य उद्देश्य सभी को हरि, प्रभु, हनुमंत, भक्त हनुमान व प्रभु श्री राम से जोड़ना है यही उनका संकल्प भी है सभी के संकल्प से ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री युवा संत हैं जो खुले मंच से हमेशा सनातन धर्म के लिए बोलते हैं। समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा में आने वाले श्रोताओं के बैठने के लिए अलग-अलग खण्ड बनाये जाएंगे। पंडाल में सुरक्षा के साथ पानी व बिजली की व्यवस्था की जाएंगी। पंडित धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री व उनकी 50-70 सदस्य टीम हरणी महादेव के पास रामेश्वरम रिसोर्ट में विश्राम करेंगे।

Next Story