अवैध खनन के विरूद्ध अभियान में बनाए 60 प्रकरण, वसूली 43.04 लाख की जुर्माना राशि

अवैध खनन के विरूद्ध अभियान में बनाए 60 प्रकरण, वसूली 43.04 लाख की जुर्माना राशि
X

भीलवाड़ा। खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के विरूद्ध 11 जून से 25 जून तक चलाये गये अभियान में कुल 60 प्रकरण बनाये जाकर रू 43.04 लाख जुर्माना राशि वसूल की गई है।

अधीक्षण खनि अभियंता ओपी काबरा एवं खनि अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में खनिजों के अवैध खनन के 7 प्रकरण, निर्गमन के 39 प्रकरण एवं परिवहन विभाग के 16 प्रकरण कुल 60 प्रकरण बनाये गये। 14 प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। अभियान के दौरान 4 जेसीबी मशीनें, 39 अन्य वाहन टैक्टर, डंपर तथा 399 टन खनिज जब्त किया गया। उपखण्ड वार की गई कार्यवाही के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र आसींद में कुल 7 प्रकरण, भीलवाड़ा में 8, बिजौलिया में 2, गंगापुर में 2, गुलाबपुरा में 6, हमीरगढ़ में 8, करेड़ा में 3, मांडल में 3, मांडलगढ़ में 9 तथा रायपुर में 12 प्रकरण बनाये गये।

Tags

Next Story