श्रीकृष्ण गौशाला में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत 600 पौधे रोपने का लक्ष्य

रायपुर (किशन खटीक) श्री कृष्ण गौशाला में 7 अगस्त बुधवार शाम एक पौधा गौ माता के नाम, हरियालो राजस्थान अभियान, एक पौधा मां के नाम अभियान का आगाज होगा। श्री कृष्ण गौशाला के व्यवस्थापक ओम प्रकाश दाधीच ने बताया कि उपखंड प्रशासन, गौशाला परिवार, भारत विकास परिषद, चारभुजा मानस मंडल, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा रायपुर पीपुल फॉर एनिमल्स सहित कई सामाजिक संगठन,अधिकारी व राजकीय कर्मचारी सघन पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के सहभागी बनेंगे। भारत विकास परिषद के सचिव रमेशचंद्र वैष्णव ने बताया कि में भी भारत विकास परिषद के नेतृत्व में 1000 अमरुद एवं अनार के फलदार पौधों का गौशाला परिसर में रोपण किया जो आज फलदार वृक्ष के रूप में गौशाला की शोभा बढ़ाते हुए मूक पंछियों की भूख मिटाने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

Next Story